Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsFearless Thieves Target Three Homes in Pahawan Loot Cash and Jewelry
पहावां में तीन घरों से चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवरात

पहावां में तीन घरों से चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवरात

संक्षेप: Hardoi News - कछौना के ग्राम पहावां में बेखौफ चोरों ने दो सगे भाइयों समेत तीन घरों को निशाना बनाया। चोरों ने बन्द घरों के ताले तोड़कर लाखों के आभूषण और 10 हजार की नकदी चुरा ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जिससे...

Wed, 27 Aug 2025 06:22 PMNewswrap हिन्दुस्तान, हरदोई
share Share
Follow Us on

कछौना। ग्राम पहावां हथौड़ा निवासी दो सगे भाइयों समेत तीन घरों को बेखौफ चोरों ने निशाना बनाया है। बन्द घरों का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत लाखों के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पहावां निवासी रातीपल ने तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने परिजनों समेत फरीदाबाद गया था। सगा भाई हरीराम भी परिवार संग नोएडा में काम करता है। मंगलवार की रात चोरों ने गांव में बन्द मकानों के दरवाजों का ताला तोड़कर लाखों के सोने-चांदी के जेवरात समेत 10 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जानकारी पर रातीपल अपने परिजनों संग फरीदाबाद से गांव आये। बुधवार को रातीपल और हरीराम की पत्नी बिट्टा देवी ने तहरीर देते हुए मामला दर्ज करने की गुहार लगाई। इसी तरह पहावां के भन्नू ने भी मंगलवार की रात बन्द मकान का ताला तोड़कर चोरी की शिकायत कोतवाली पर दी है। एक ही गांव में तीन घरों से हुई चोरी की वारदात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इंस्पेक्टर प्रेमसागर ने बताया कि पहावां में ताला बन्द घरों से चोरी की सूचना मिली है।