Farmers Protest in Hardoi Demands Immediate Resolution of Issues समस्याओं को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन, छह अक्टूबर को करेंगे महा पंचायत, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsFarmers Protest in Hardoi Demands Immediate Resolution of Issues

समस्याओं को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन, छह अक्टूबर को करेंगे महा पंचायत

Hardoi News - हरदोई में भारतीय किसान यूनियन (भानू) के नेतृत्व में किसान अपनी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। किसानों ने ज्ञापन में भ्रष्टाचार, बिजली कटौती, खाद की कमी, रोजगार की कमी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 16 Sep 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
समस्याओं को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन, छह अक्टूबर को करेंगे महा पंचायत

हरदोई। भारतीय किसान यूनियन (भानू) के तत्वाधान में बड़ी संख्या में किसान अपनी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस बीच ज्ञापन देने पहुंचे किसानों में से दो किसान अपने साथ बंदूक लेकर आ गए। हालांकि सतर्कता बरतते हुए इन किसानों को जिलाधिकारी के चैंबर में प्रवेश नहीं दिया गया। हालांकि बंदूकों को देख कर वहां मौजूद अफसर, कर्मचारी और सुरक्षा में लगे पुलिस के जवान सकते में आ गए। किसानों ने डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में प्रमुख रूप से जनपद में चल रहे राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार, अघोषित बिजली कटौती, किसानों के लिए खाद की किल्लत, जनपद से स्थापित औद्योगिक इकाइयों में स्थानीय लोगों को रोजगार न मिलना, धान क्रय केंद्रों पर अव्यवस्था, ग्रामीण सड़कों पर जर्जर हालात, तथा गांवों में संक्रामक बीमारियों के फैलाव जैसी समस्याओं का समाधान करने की मांग रखी।

किसानों ने अहिरोरी ब्लॉक के बेनीगंज मार्ग पर संचालित पोल्ट्री फार्म से आस पास के गांवों में मक्खियों की बढ़ती संख्या व परेशानी की बात भी जिलाधिकारी के समक्ष रखी। भाकियू पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। किसान नेताओं ने कहा कि सरकार किसानों की उपेक्षा कर रही है, जबकि किसान अन्नदाता होते हुए भी परेशानियों से जूझ रहा है। किसानाें ने घोंषणा की वो छह अक्टूबर को गांधी भवन में विशाल पंचायत का आयोजन करेंगे। डीएम ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।