लॉक डाउन के चलते बिलों के भुगतान तिथि बढ़ी
कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन के कारण विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिलों के भुगतान की तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई...

कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन के कारण विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिलों के भुगतान की तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है।
बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता एनके मिश्रा ने बताया कि उपभोक्ताओं की असुविधा को देखते हुए भुगतान की तिथि को बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा किसानों की असुविधा को देखते हुए ऊर्जा विभाग ने किसान आसान किस्त योजना 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है। पहले यह योजना 31 मार्च को समाप्त हो रही थी। इस योजना के तहत निजी नलकूपों के बकाया बिलों का भुगतान आसान किस्तों में ब्याज माफी के साथ दिए जाने गत एक फरवरी से यह योजना प्रारंभ की गई थी। इस योजना का लाभ लेने वाले किसानों को 31 जनवरी 2020 तक का ब्याज माफ किया जा रहा है। उन्हें आसान किस्तों में अपना बकाया बिल भुगतान करने की सुविधा दी। कोरोना लॉक डाउन के कारण किसान इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। उनको इस योजना का लाभ देने के लिए तिथि को बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है। जिससे कि अधिक से अधिक किसान इस योजना का लाभ ले सकें।
