डीआरएम ने बालामऊ जंक्शन का किया निरीक्षण
कछौना, संवाददाता। मुरादाबाद मण्डल के डीआरएम ने स्थानीय रेलवे स्टेशन बालामऊ जंक्शन के निरीक्षण...

कछौना, संवाददाता। मुरादाबाद मण्डल के डीआरएम ने स्थानीय रेलवे स्टेशन बालामऊ जंक्शन के निरीक्षण में रेलवे ट्रैक समेत अन्य व्यवस्थाओं को परखा।
डीआरएम अजय नंदन अपनी स्पेशल ट्रेन से बालामऊ जंक्शन पहुंचे। साथ आये रेल अफसरों समेत स्थानीय अधिकारियों संग डीआरएम ने जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा एवं संरक्षा से जुड़े मुद्दों को परखा। नए प्लेटफार्म की जमीनी हकीकत को परखते हुए मुख्य रेलवे क्रासिंग 258 बी का डीआरएम ने निरीक्षण किया। इसके अलावा बहु प्रतीक्षित रेलवे ओवर ब्रिज के संबंध में स्थानीय रेल अधिकारियों से मण्डल रेल प्रबंधक ने जरूरी जानकारी ली। इस दौरान सीनियर डीएससी मनोज कुमार, डीईएन विपिन शर्मा, मनीष बाजपेयी समेत स्टेशन अधीक्षक एसए हैदर आदि रहे।
40 करोड़ से होगा बालामऊ जंक्शन का कायाकल्प: डीआरएम अजय नंदन ने बताया कि इस बालामऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन का शीघ्र ही कायाकल्प होगा। इस मद में लागभग 40 करोड़ का बजट भी आवंटित हुआ है। इससे स्टेशन के दक्षिण कस्बे की ओर नई टिकट विन्डो व अन्य जरूरी कक्ष स्थापित किए जाएंगे। प्लेटफार्म समेत स्टेशन का आधुनिकीकरण भी कराया जाएगा ।
