आज से नयागाँव मुबारकपुर में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए होगा परीक्षण
Hardoi News - हरदोई में सड़क सुरक्षा के लिए केवल कुशल चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस दिए जाएंगे। इसके लिए नयागाँव मुबारकपुर में एक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया गया है। यहां से आवेदकों की चालन परीक्षण क्षमता का कार्य...

हरदोई, संवाददाता। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत कुशल एवं दक्ष चालक को ही ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत किये जाएंगे। इसके लिए जनपद में शासन द्वारा अधिकृत किये गये मैसर्स दीपक ट्रेड लिंक ने प्रत्यायन चालन प्रशिक्षण केन्द्र (एडीटीसी) ग्राम कंदौना रोड नयागाँव मुबारकपुर में स्थापित कराया है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन संजीव कुमार सिंह ने बताया है कि यहां पर बुधवार से ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों के चालन परीक्षण क्षमता कार्य कराया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार कार्यालय में संपादित हो रही मैनुअल टेस्ट व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है। अब अधिकृत किये गये प्रशिक्षण केन्द्र नयागाँव मुबारकपुर हरदोई में ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों के चालन सक्षमता परीक्षण कार्य आरम्भ कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्थाई ड्राइविंग लाईसेन्स के आवेदक स्लॉट बुक करने के पश्चात स्लॉट तिथि पर सर्वप्रथम सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय सरकुलर रोड हरदोई मे स्कूटनी, बायोमैट्रिक कराएंगे। इसके बाद टेस्टिंग हेतु अपने वाहन चालन प्रशिक्षण केन्द्र में जाकर परीक्षण कराएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।