ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हरदोईचुनावी ड्यूटी के दौरान मृत हुए कर्मियों का मांगा गया ब्योरा

चुनावी ड्यूटी के दौरान मृत हुए कर्मियों का मांगा गया ब्योरा

हरदोई। संवाददाता पंचायत चुनाव व मतगणना में लगाए गए उन कर्मियों व सुरक्षा कर्मियों...

चुनावी ड्यूटी के दौरान मृत हुए कर्मियों का मांगा गया ब्योरा
हिन्दुस्तान टीम,हरदोईMon, 10 May 2021 09:53 PM
ऐप पर पढ़ें

हरदोई। संवाददाता

पंचायत चुनाव व मतगणना में लगाए गए उन कर्मियों व सुरक्षा कर्मियों का ब्योरा मांगा गया है, जो इस अवधि में मृत या स्थाई रूप से विकलांग हुए हैं। ऐसे कर्मियों का चिन्हांकन कर उनके परिजनों अथवा उनको अनुग्रह धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी।

एडीएम संजय सिंह ने कार्मिक प्रभारी सहित सभी आरओ को पत्र भेज कर ऐसे कर्मियों व सुरक्षा कर्मियों का ब्योरा मांगा है जो मतदान ड्यूटी, प्रशिक्षण अथवा मतगणना के दौरान मृत हो गए थे। इस अवधि में स्थाई विकलांग हुए कर्मियों का ब्योरा भी मांगा गया है। एडीएम संजय सिंह ने बताया शासन से आए निर्देशों के तहत चुनाव ड्यूटी लेने के साथ ही अपनी ड्यूटी कर घर वापसी तक की अवधि में किसी असमायिक घटना-दुर्घटना में मृत्यु होने पर 15 लाख व स्थाई रूप से विकलांग होने की दशा में सात लाख 50 हजार रुपए की अनुग्रह धनराशि दी जाएगी। चुनावी ड्यूटी के दौरान आतंकवादी/ असमाजिक तत्वों की ओर से हमला में मृत हुए कर्मियों को 30 लाख रुपए व स्थाई रूप से अपंग होने पर 15 लाख रुपए की अनुग्रह धनराशि दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें