Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईDeputy CM Keshav Prasad Maurya Expected for Surprise Visit on August 22 Departments Begin Preparations

औचक निरीक्षण पर 22 को डिप्टी सीएम के आने के आसार

जिले में 22 अगस्त को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य औचक दौरे पर आ सकते हैं। इसे लेकर विभिन्न विभागों ने व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी है। सीएमओ ने सभी विभागीय अधिकारियों को पत्र जारी कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 16 Aug 2024 07:12 PM
share Share

जिले में 22 अगस्त को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य औचक दौरे पर आ सकते हैं। इसे लेकर विभिन्न विभागों ने व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की कवायद शुरू कर दी है। सीएमओ डॉक्टर रोहताश कुमार ने विभागीय अधिकारियों को पत्र जारी किया है। इसमें कहा है कि उपमुख्यमंत्री मौर्य किसी भी ग्राम पंचायत का निरीक्षण कर सकते हैं। इसीलिए सभी ब्लॉक चिकित्सा इकाइयों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, स्वास्थ्य उप केंद्रों और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की व्यवस्थाएं बेहतर करें। परिसर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। दरवाजे, खिड़कियां और अन्य सुविधाओं की मरम्मत, रंगाई-पुताई कराएं। सभी कर्मचारी निर्धारित यूनीफॉर्म पहनकर कार्यस्थल पर उपस्थित हों।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें