ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हरदोईमांगों को लेकर बैंककर्मियों का प्रदर्शन

मांगों को लेकर बैंककर्मियों का प्रदर्शन

वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर आंदोलनरत बैंककर्मियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर विरोध प्रदर्शन किया। बैंक मैनेजमेंट और यूनियंस में वार्ता के आसार न देख बैंककर्मी तीन दिन की हड़ताल की तैयारियों में...

मांगों को लेकर बैंककर्मियों का प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,हरदोईThu, 13 Feb 2020 12:27 AM
ऐप पर पढ़ें

वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर आंदोलनरत बैंककर्मियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर विरोध प्रदर्शन किया। बैंक मैनेजमेंट और यूनियंस में वार्ता के आसार न देख बैंककर्मी तीन दिन की हड़ताल की तैयारियों में तेजी से जुट गए हैं।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले चार अधिकारी संगठन और 5 कर्मचारी संगठन वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर आर-पार की लड़ाई का एलान कर चुके हैं। मार्च की 11, 12 व 13 तारीख को तीन दिन की हड़ताल के बाद एक अप्रैल से बेमियादी हड़ताल के लिए बैंककर्मी तैयार हैं। प्रदर्शनकारियों में प्रमुख रूप से विभांशु, रोचिन सिन्हा, साधना, प्रकाश दुबे, नितिन गुप्ता, शिखा, आशुतोष, दिनेश, वैभव, रामपाल, अपूर्व, अनादि ब्रम्ह, दीपक बाजपेई, कौशलेंद्र शुक्ला, पीयूष वर्मा, राजकुमार, पवन मिश्र ,पवन रस्तोगी, अनामिका सिंह, अरविंद, संदीप, राजन शुक्ला आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें