ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से युवक की मौत
सुरसा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक बाजार से लौटते समय फंतियापुर के पास हादसे का शिकार हुआ।...
सुरसा, संवाददाता। थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के हुंसियापुर निवासी अनंतराम सोमवार की शाम सेमरा बाजार करने साइकिल से निकला था। वापसी करते समय निकट फंतियापुर के समीप कांवरियों के ट्रैक्टर ट्राली ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष सुरसा अनेक पाल सिंह ने बताया कि जानकारी मिलने पर फौरन घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना में कांवरियों के जत्थे का ट्रैक्टर ट्राली लखीमपुर का बताया जा रहा है। वहीं घटना की जानकारी के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।