मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, दिन भर किए दर्शन
शारदीय नवरात्र के आठवें दिन भक्तों ने देवी दुर्गा के अष्टम स्वरूप देवी महागौरी देवी की पूजा अर्चना की। इसके बाद मंत्र उच्चारण के बीच आहुतियां डालकर...

शारदीय नवरात्र के आठवें दिन भक्तों ने देवी दुर्गा के अष्टम स्वरूप देवी महागौरी देवी की पूजा अर्चना की। इसके बाद मंत्र उच्चारण के बीच आहुतियां डालकर भक्ति मय वातावरण बनाया। किसी ने स्वयं तो अन्य ने आचार्य के माध्यम से आहुतियां डालीं। भक्तों ने पुष्प, मिष्ठान, लौंग से विधिवत् पूजा अर्चना की। महा आरती कर गुणगान किया। देवी माता के मंदिर में पहुंचकर मां के श्री चरणों में अपना शीश नवाया। जयकारा लगाकर भक्तिमय वातावरण बनाया। आचार्य के माध्यम से हवन करके वातावरण को शुद्ध किया। जिन भक्तों का व्रत रविवार को अंतिम व्रत रहा वह सोमवार के सुबह कन्या भोज करा कर व्रत को पारायण देंगे।
वहीं अन्य भक्त जो पूरे नौ दिनों तक उपवास रखते हैं, वह सोमवार को भी देवी माता के नवम स्वरूप देवी माता सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना करके उपवास रखेंगे। रविवार को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण देवी माता के मंदिरों में खासी भीड़ उमड़ी। देवी माता के मंदिरों में जाकर विधिवत्त पूजा अर्चना की और मंगल की कामना की।
