पचदेवरा में नकब लगाकर नकदी व जेवर पार
हरदोई | संवाददाता उत्तर प्रदेश शासन कानून व्यवस्था को लेकर अपनी पीठ थपथपाने का...
हरदोई | संवाददाता
उत्तर प्रदेश शासन कानून व्यवस्था को लेकर अपनी पीठ थपथपाने का काम इस समय बखूबी कर रहा है। इसके बावजूद थानाक्षेत्र के अंतर्गत चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। बीती रात सहुआपुर गांव में फिर नकदी व हजारों रुपये का सामान चुरा ले गए।
बीती रात पचदेवरा थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत सहुआपुर नवादा में चोरों ने नकब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित रामशंकर ने बताया कि बीती शाम वह सभी खाना खाकर सो गए। रात में चोरों ने मकान की किनारे वाली दीवार में सेंध लगाकर कमरे में रखी 20 हजार रुपये की नकदी, जेवर, कपड़े व पीतल के बर्तन चोरी कर लिए। सोकर उठने के बाद जब घटना की जानकारी सुबह हुई तब सभी लोग यह देखकर दंग रह गए। पीड़ित ने पुलिस को अवगत कराया। रिपोर्ट अभी नहीं दर्ज की गई है।
नसीरपुर में चोरी का नहीं हुआ खुलासा
चार अगस्त को नसीरपुर गांव में चोरों ने नकाब लगाकर दो लाख रुपये की नकदी व जेवरात पार कर दिए थे। उसके बाद 11 अगस्त की रात को ग्राम पंचायत हथौड़ा में धर्मपाल, मुन्नू व नरेंद्र के घरों में चोरों ने नकब लगाकर चोरी करने के प्रयास में थे पर परिजनों को भनक लग जाने के कारण घटना को अंजाम नहीं दे सके। 26 जुलाई को दीपक कुमार निवासी ग्राम उबरी खेड़ा में चोरो ने घटना की वारदात को अंजाम दिया था। राम लखन निवासी ग्राम आमतारा को 21 अगस्त रात्रि को सहुआपुर मोड़ पर बाइक सवार लुटेरों ने लूट में असफल होने पर सीने में गोली मार दी थी लेकिन पचदेवरा पुलिस ने अभी तक एक भी घटना का खुलासा नहीं कर सकी।
