Crackdown on Corruption at ARTO Office Police Raid Uncovers Brokers एआरटीओ कार्यालय में छापामारी, कई संदिग्धों की धरपकड़ , Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsCrackdown on Corruption at ARTO Office Police Raid Uncovers Brokers

एआरटीओ कार्यालय में छापामारी, कई संदिग्धों की धरपकड़

Hardoi News - हरदोई में एआरटीओ कार्यालय पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने दलालों और बाहरी व्यक्तियों की बढ़ती शिकायतों को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की। नगर मजिस्ट्रेट ने कार्यालय का निरीक्षण किया और संदिग्ध...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईFri, 3 Oct 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
एआरटीओ कार्यालय में छापामारी, कई संदिग्धों की धरपकड़

हरदोई। एआरटीओ कार्यालय में दलालों और बाहरी व्यक्तियों की बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा के निर्देश पर शुक्रवार को नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी ने पुलिस बल के साथ कार्यालय परिसर में अचानक छापेमारी की। कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और भगदड़ मच गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एआरटीओ कार्यालय के सभी गेट बंद करवा दिए और चारों ओर घेराबंदी कर दी। कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर कोतवाली भेजा। वहीं कार्यालय परिसर के बाहर बनी दुकानों पर भी छापेमारी की गई। दुकानों के अंदर मौजूद लोगों को वहीं रोक कर पूछताछ की गई।

नगर मजिस्ट्रेट ने एआरटीओ कार्यालय के एक-एक पटल का निरीक्षण कर कर्मचारियों की जांच की और परिसर में मौजूद बाहरी व्यक्तियों की मौजूदगी को लेकर स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने के निर्देश दिए। प्रशासनिक टीम ने यह सुनिश्चित किया कि बिना जांच के कोई भी व्यक्ति बाहर न जाने पाए। अब तक सात दलाल मिले हैं, जिन्हें पुलिस की अभिरक्षा में दे दिया गया है। गौरतलब है कि एआरटीओ कार्यालय में लंबे समय से दलालों और बाहरी व्यक्तियों की सक्रियता की शिकायतें मिल रही थीं। वाहन संबंधी कार्यों में आम जनता से धन की वसूली और अवैध गतिविधियों को लेकर लगातार आवाज उठ रही थी। इन्हीं शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने यह कार्रवाई कराई। प्रशासन और पुलिस की टीम अब तक मामले की जांच में जुटी हुई है। जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कार्रवाई से एआरटीओ कार्यालय में सक्रिय बाहरी तत्वों और दलालों पर बड़ा संदेश गया है कि अव्यवस्थाओं और अवैध कामों पर अब सख्ती से नकेल कसी जाएगी। एआरटीओ अरविंद सिंह ने बताया कि कार्यालय में सिटी मजिस्ट्रेट एवं सीओ सिटी ने कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्यालय में संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई है। निरीक्षण के समय वह डीएम की बैठक में मौजूद थे। पहले भी सवालों से घिरता रहा एआरटीओ दफ्तर एआरटीओ दफ्तर पहले भी सवालों के घेरे में आ चुका है। कुछ समय पहले एक अधिकारी का धूम्रपान करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह खुलेआम धुंआ उड़ाते दिख रहे थे। इससे विभाग की किरकिरी हुई थी। बाहरी व्यक्ति काम करते नजर आ चुका है बीते वर्ष वीडियो वायरल हुआ था। इसमें कर्मचारी की सीट पर एक बाहरी व्यक्ति काम करते हुए नजर आया था। उसके रुपये लेते हुए किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। यह मामला कई दिनों तक चर्चा में रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।