कोरोना की रफ्तार सुस्त पड़ी कोरोना से 16 नए संक्रमित
जिले में कोरोना रोज अपना मूड बदल रहा है। रविवार को फिर रफ्तार सुस्त पड़ गई। 16 नये केस सामने आए। अब जिले भर में कोविड 19 की चपेट में आकर संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 5312 हो गई...

जिले में कोरोना रोज अपना मूड बदल रहा है। रविवार को फिर रफ्तार सुस्त पड़ गई। 16 नये केस सामने आए। अब जिले भर में कोविड 19 की चपेट में आकर संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 5312 हो गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सूर्यमणि त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना केस लगातार निकल रहे हैं। नवम्बर के पहले दिन कहर कम हुआ। रविवार को 1443 लोगों के सैंपल की जांच की गई। अब तक कुल एक लाख 40 हजार 835 लोग कोरोना की जांच करा चुके हैं। ठीक होने वालो का प्रतिशत 94 फीसदी से आगे निकल चुका है। वहीं एक्टिव केस घटकर 206 बचे हैं। उन्होंने कहा कि लोग अभी भी सतर्क रहें। कोई लापरवाही न करें। भीड़ से दूर रहें। मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें।
