कोरोना महामारी अपना दायरा लगातार बढ़ाती जा रही है। संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला इस महीने बेरोकटोक जारी है। पुलिस कर्मियों व स्वास्थ्य कर्मियों को भी महामारी लगातार अपना शिकार बना रही है। गुरुवार को 19 नए केस सामने आए। इससे मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4258 हो गई। अब तक 69 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। अभी भी ऐक्टिव केस 636 हैं। 1 लाख 1 हजार 744 लोगों के सैंपल की जांच की जा सकी है।
वहीं अनलॉक में बाजार गुलजार हो गए हैं। चौराहों पर भी भीड़ दिखी। दोपहर बाद शह में जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही। सोशल डिस्टेंस को तार-तार करके लोग जल्दबाजी करते नजर आए। किसी को सामान खरीदने की जल्दी थी तो कोई ज्यादा से ज्यादा सामान बेंचने के लालच में सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करता हुआ नजर आया।
गुरुवार को खेरौली खेतुई मुबारकपुर, हरदेवगंज वैटगंज, लाइनपुरवा, मटपुरी साण्डी, कोतवाली के पीछे पुलिस क्वार्टर, प्रगति नगर, राधा नगर बिलग्राम चुंगी, कोयल बाग कालोनी, सरैंया सुरसा, जरौआ कोथावां, बघौली, मुबारकपुर हरपालपुर में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सूर्यमणि त्रिपाठी ने बताया कि जिन लोगों की की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है
249 की हुई थर्मल स्क्रीनिंग
शाहाबाद। स्वास्थ्य विभाग की ओर से यहां कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में कोरोना की जांच और थर्मल स्क्रीनिंग का कार्य लगातार जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को मोहल्ला खत्ता जमाल खां पहुंचे डॉ़पवन यादव और उनके साथ मौजूद स्टाफ नर्स आकांक्षा त्रिवेदी ने करीब 50 घरों पर हाजिरी देकर 249 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर मौजूदा हालात का जायजा लिया।
सचिव की मौत पर ब्लॉक में जताई गई शोक संवेदना
सांडी। कोरोना से सचिव की आकस्मिक मौत पर ब्लॉक सभागार में प्रमुख प्रतिनिधि पीके वर्मा की अध्यक्षता में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें उनके आकस्मिक मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवगंत शान्ति के लिए मौन रखा गया। बीडीओ रोहिताश्वकुमार, एडीओसी सूर्यपक्राश सिंह, सचिव गौरव मिश्र, राजेश कश्यप, राममूर्ति वर्मा, प्रधान भन्नू तिवारी, नरसिंह यादव आदि मौजूद रहे।