ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हरदोईगंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित करने पर मनेगा जश्न

गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित करने पर मनेगा जश्न

गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित करने की खुशी में जश्न मनेगा। गंगा उत्सव के आयोजन में गंगा किनारे घाटों की सफाई होगी। फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेंटिंग-ड्राइंग प्रतियोगिता, क्विज, संकल्प, वाद-विवाद...

गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित करने पर मनेगा जश्न
हिन्दुस्तान टीम,हरदोईSun, 01 Nov 2020 10:12 PM
ऐप पर पढ़ें

गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित करने की खुशी में जश्न मनेगा। गंगा उत्सव के आयोजन में गंगा किनारे घाटों की सफाई होगी। फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेंटिंग-ड्राइंग प्रतियोगिता, क्विज, संकल्प, वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा गंगा हाफ मैराथन के कार्यक्रम होंगे। इसके लिए जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी है।

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि 4 नवम्बर को गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किये जाने के उपलक्ष्य में जिला गंगा समिति हरदोई की ओर से प्रात: 6 बजे गंगा हाफ मैराथन प्रतियोगिता बिलग्राम कन्नौज मार्ग पर आयोजित की जायेगी। इसके नोडल अधिकारी उप जिलाधिकारी बिलग्राम, पुलिस क्षेत्राधिकारी बिलग्राम एवं जिला क्रीड़ाधिकारी हरदोई को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार छिबरामऊ बिलग्राम स्थित राजघाट पर स्वच्छता अभियान एवं श्रमदान का आयोजन किया जायेगा। इसके नोडल अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चंद्र होंगे।

उन्होंने बताया कि प्रात: 9 से 11 बजे तक गंगा उत्सव को सफल व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से स्थानीय निवासियों, जन प्रतिनिधिगण, गंगा विचार मंच, स्काउट गाइड, एनवाईके आदि के साथ स्कूली छात्र-छात्राओं को वाद विवाद प्रतियोगिता होगी। फिर ड्राइंग, पेंटिंग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता एवं गंगा को अविरल एवं निर्मल बनाये रखने हेतु संकल्प में प्रतिभाग कराया जायेगा। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया जायेगा। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारियों के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, स्काउट कमिश्नर तथा जिला समन्वयक एनवाईके को नियुक्त किया गया है। राजघाट पर गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण विषयक संगोष्ठी सांस्तिक कार्यक्रमों व गंगा तट पर वृक्षारोपण का कार्य किया जायेगा। जिसके नोडल अधिकारी के रूप में वन विभाग को नामित किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें