ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हरदोईसामूहिक नमाज अदा करने पर 14 नामजद व 25 अज्ञात पर केस दर्ज

सामूहिक नमाज अदा करने पर 14 नामजद व 25 अज्ञात पर केस दर्ज

लॉकडाउन में आलापुर और जरसेनामऊ गांव में सामूहिक नमाज अदा करने पर 14 लोगों के खिलाफ नामजद व 25 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने दर्जनभर लोगों को हिरासत में लिया है। कोतवाल अमरजीत सिंह ने...

सामूहिक नमाज अदा करने पर 14 नामजद व 25 अज्ञात पर केस दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,हरदोईSat, 02 May 2020 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन में आलापुर और जरसेनामऊ गांव में सामूहिक नमाज अदा करने पर 14 लोगों के खिलाफ नामजद व 25 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने दर्जनभर लोगों को हिरासत में लिया है। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार को क्षेत्र के गांव आलापुर में अजमल, सईद, मुसीद और अज्ञात 25 लोग मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ रहे थे। लोगों को एक जगह पर इकट्ठा कर सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन किया जा रहा है। इसी प्रकार जरसेनामऊ गांव में नसीम, हसनैन, मेराज, सिराजुद्दीन, अकरम, मोइन खान, अब्दुल बहाब, नफीस खान, शादाब, अयूब, मोहम्मद उमर एक राय होकर मस्जिद में जमा हुए। महामारी अधिनियम का उल्लंघन करते हुए सोशल डिस्टेंस को तार-तार किया। पुलिस ने छापा मारकर सभी नामजदों को मौके से ही गिरफ्तार किया है। कोतवाली में सभी के खिलाफ धारा 188 और महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। कोतवाली पुलिस ने शनिवार को लाउडस्पीकर से एक बार फिर अनाउंस कराते हुए नमाज और मंदिरों में पूजा करने वालों को हिदायत जारी की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें