धोखाधड़ी के मामले में दो लोगों पर केस दर्ज
सीजेएम कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी के मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दो लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई है। आरोप है कि रुपया लेने के बाद इन लोगों ने प्लाट का...

सीजेएम कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी के मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दो लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है। आरोप है कि रुपया लेने के बाद इन लोगों ने प्लाट का बैनामा नहीं किया।
रायबरेली जिले के थाना खीरी के गांव डुमटहर अटहर निवासी सहायक अध्यापक रविंद्र कुमार का कहना है कि वह इस समय हरदोई जिले के हरपालपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव दहेलिया के उच्च प्राथमिक स्कूल में कार्यरत हैं। लखनऊ कैंट निवासी उमा तिवारी, मकान नंबर 143 मखनिया मोहाल सदर थाना कैंट लखनऊ निवासी रमेश चंद्र तिवारी से उनका परिचय ट्रामा सेंटर के पास हुआ। हरदोई रोड पर हरदोई में अपना प्लाट दिखाया। आठ लाख 39 हजार रुपये में प्लाट तय हुआ था। एक फरवरी 2021 को उन्होंने दो चेकें दीं। इसे उन्होंने अपने खाते में लगाकर भुगतान निकाल लिया। बाद में प्लाट की रजिस्ट्री करने को कहा तो टाल दिया। बाद में धोखाधड़ी करते हुए रुपये हड़प लिए। रुपये वापस मांगने पर गालीगलौज करते हुए धमकाया। सूचना थाने में दी पर पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की। तब उसने अदालत का दरवाजा खटखटाया। कोतवाली पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
