ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हरदोईसीओ के आदेश पर मारपीट का केस दर्ज

सीओ के आदेश पर मारपीट का केस दर्ज

मल्लावां। दबंगों द्वारा बने हुए छज्जे को असलहों के दम पर आधी रात को गिरा देने एवं मारपीट के मामले में पुलिस ने सीओ के आदेश पर चार नामजद और पांच...

सीओ के आदेश पर मारपीट का केस दर्ज
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हरदोईSun, 12 Nov 2023 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मल्लावां। दबंगों द्वारा बने हुए छज्जे को असलहों के दम पर आधी रात को गिरा देने एवं मारपीट के मामले में पुलिस ने सीओ के आदेश पर चार नामजद और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

कस्बे के मोहल्ला बड़ी बाजार गंगा रामपुर निवासी शरद चंद्र ने सीओ को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि घर पर 28/29 अक्टूबर की रात लगभग 2:30 बजे प्रायोजित ढंग से शैलेंद्र कुमार वर्मा, विशाल उर्फ चंदन, शुभम उर्फ सानू, ऋषभ उर्फ रजत निवासीगण बड़ी बाजार गंगारामपुर एवं पांच अज्ञात निवासी मल्लावां आए। इन लोगों ने प्रायोजित ढंग से असलहों के दम पर बल्ली गिरा दी। इससे स्लैप गिर गई। आवाज सुनकर बाहर निकला और पूछा कि क्यों बल्ली गिराई तो असलहा लगा दिया। जान से मार डालने की धमकी दी। मारापीटा जिससे भाई की आंख पर चोटें आई हैं। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर चार नामजद, पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें