ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हरदोईखनन करने पर ठेकेदार समेत छह वाहन स्वामियों पर केस

खनन करने पर ठेकेदार समेत छह वाहन स्वामियों पर केस

शारदा नहर की पटरी पर अवैध खनन के आरोप में दो ट्रैक्टर, जेसीबी व तीन डंपर वाहन स्वामियों और ठेकेदार के खिलाफ लोनार थाने में केस दर्ज कराया गया है।...

खनन करने पर ठेकेदार समेत छह वाहन स्वामियों पर केस
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हरदोईSun, 22 Oct 2023 09:45 PM
ऐप पर पढ़ें

शारदा नहर की पटरी पर अवैध खनन के आरोप में दो ट्रैक्टर, जेसीबी व तीन डंपर वाहन स्वामियों और ठेकेदार के खिलाफ लोनार थाने में केस दर्ज कराया गया है। जिला खनन अधिकारी की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई है।

अवैध खनन की शिकायत मिलने पर उच्चाधिकारियों के आदेश पर बीती रात संयुक्त टीम ने जांच की। इस दौरान ट्रैक्टर, जेसीबी, डंपर में नहर की सिल्ट व मिट्टी भरी मिली। चालक अभिलेख नहीं दिखा सके। खनन अधिकारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में लिखाया है कि इस पर सभी वाहनों को पुलिस कस्टडी में देकर एमवी एक्ट के तहत सीज कर कोतवाली में खड़ा कराया गया। छानबीन में पता चला कि शारदा नहर बावन क्षेत्र में ली गई अनुमति से अधिक मात्रा में खनन व ढुलाई होना पाया गया। वाहन स्वामियों व कोतवाली सवायजपुर के कसबा सवायजपुर निवासी अंश कन्सट्रक्शन के प्रो. अजीत कुमार सिंह ने खनन के नियमों का उल्लंघन किया है। जेसीबी से नहर पटरी पर खनन कर उसे नुकसान पहुंचाया गया। संयुक्त टीम में एसडीएम सदर स्वाती शुक्ला, नायब तहसीलदार बावन, खनन अधिकारी अजीत सिंह, सीओ हरपालपुर व थानाध्यक्ष लोनार मौजूद रहे। थाना पुलिस का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें