ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हरदोईगुमटी में लगी आग से सामान जलकर हुआ राख

गुमटी में लगी आग से सामान जलकर हुआ राख

कस्बे के मोहल्ला मोहिउद्दीनपुर में रात अचानक अज्ञात कारणों से दुकान में लगी आग से दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया। समाजसेवी विशाल जायसवाल ने पहुंचकर दुकानदार को आर्थिक सहायता प्रदान की। भरोसा...

गुमटी में लगी आग से सामान जलकर हुआ राख
हिन्दुस्तान टीम,हरदोईSat, 09 Mar 2019 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

कस्बे के मोहल्ला मोहिउद्दीनपुर में रात अचानक अज्ञात कारणों से दुकान में लगी आग से दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया। समाजसेवी विशाल जायसवाल ने पहुंचकर दुकानदार को आर्थिक सहायता प्रदान की। भरोसा दिलाया कि प्रशासन के स्तर से जो संभव होगा मदद कराई जाएगी।

मोहद्दीनपुर निवासी राजाराम पपिनिया होली चौराहे पर लकड़ी के गुमटी में चाय की दुकान खोले हंै। उसी में पकौड़ा, समोसे भी बनाकर बेचते हैं। उसी से घर का खर्च चलाते हैं। शुक्रवार की रात्रि साढ़े तीन बजे अचानक गुमटी में रखा सारा सामान जल गया। सूचना हल्का लेखपाल कमल सिंह को दे दी गई है। दुकानदार राजाराम ने बताया कि इसी दुकान से घर का खर्च उठाते थे। त्योहार नजदीक आने से आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। यह देख समाजसेवी ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया तो उन्होंने दुआएं दीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें