Brutal Attack on Youth in Hardoi Viral Video Surfaces Police Arrest Two हरदोई में हैवानियत, युवक का कान काटा और आंख में भरी मिर्ची, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsBrutal Attack on Youth in Hardoi Viral Video Surfaces Police Arrest Two

हरदोई में हैवानियत, युवक का कान काटा और आंख में भरी मिर्ची

Hardoi News - बिलग्राम थाना क्षेत्र के सढ़ियापुर गांव में रविवार रात पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को बेरहमी से पीटा गया। हमलावरों ने युवक को कपड़े उतारकर बांधकर लाठियों से मारा, चाकू से कान काटा और आंख-कान में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 7 Oct 2025 10:05 AM
share Share
Follow Us on
हरदोई में हैवानियत, युवक का कान काटा और आंख में भरी मिर्ची

हरदोई/बिलग्राम, संवाददाता। बिलग्राम थाना क्षेत्र के सढ़ियापुर गांव में रविवार रात को कुछ लोगों ने चोर-चोर का हल्ला मचाकर पुरानी रंजिश में एक युवक को बेरहमी से पीट दिया। उसके कपड़े उतारकर बांधने के बाद लाठियों से मारा। चाकू से कान काट दिया। इतना ही नहीं, आंख-कान में मिर्ची और चूना भर दिया। इससे युवक बिलख पड़ा। इस हैवानियत का वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार ‘हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। युवक की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है। सढ़ियापुर निवासी अनुज शुक्ला ने सोमवार को ग्रामीणों के साथ एसपी अशोक कुमार मीणा से मुलाकात की।

आरोप लगाया कि रविवार रात करीब 10 बजे वह अपने खेत से घर लौट रहा था। इसी दौरान शिवसागर उर्फ रामसुनील, अनिल कुमार, रिंकू और संजय ने उसे रोक लिया। अनिल और रिंकू के पास लाठियां थीं, जबकि शिवसागर के हाथ में चाकू था। इन लोगों से उसकी पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसी वजह से चोर-चोर का शोर मचाकर लात-घूसों और लाठियों से मारा। शिवसागर ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इससे उसके पेट, जांघों और कान में चोट आई। इसके बाद आंख-कान में पिसी मिर्ची डाली। आरोप है कि उसका जनेऊ तोड़ दिया और कपड़े फाड़कर अर्द्धनग्न कर दिया। अनुज ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। एएसपी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि चारों लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अनिल व रामसुनील को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।