BJP Organizational Elections Uncertainty Prevails in Kachhouna Mandal Amidst Announced Results चार मण्डल को मिले अध्यक्ष, कछौना पर संशय बरकरार, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsBJP Organizational Elections Uncertainty Prevails in Kachhouna Mandal Amidst Announced Results

चार मण्डल को मिले अध्यक्ष, कछौना पर संशय बरकरार

Hardoi News - भाजपा के संगठनात्मक चुनावों के दौरान, बालामऊ विधानसभा के चार मण्डलों के अध्यक्षों की सूची जारी की गई, लेकिन कछौना मण्डल का नाम गायब है। इससे आधा दर्जन दावेदारों में बेचैनी है। जिला मंत्री ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 30 Dec 2024 10:46 PM
share Share
Follow Us on
चार मण्डल को मिले अध्यक्ष, कछौना पर संशय बरकरार

कछौना, संवाददाता। भाजपा संगठनात्मक चुनावों के दौरान सोमवार को नव निर्वाचित मण्डल अध्यक्षों की सूची जारी हुई। बालामऊ विधान सभा के भाजपा संगठन की दृष्टि से कुल पांच मण्डलों में चार पर निर्वाचित नामों का एलान हुआ है। इस विधानसभा के चर्चित कछौना मण्डल पर अभी तक पार्टी नेतृत्व ने कोई निर्णय नहीं लिया है। इससे अध्यक्ष पद पर अपना दावा ठोकने वाले आधा दर्जन दावेदारों समेत भाजपा कार्यकर्ताओं में बेचैनी है। भाजपा संगठन की जारी सूची में बालामऊ विधानसभा से बेनीगंज मण्डल में रोहित वैश्य तथा कोथावां मण्डल में अतुल मिश्रा को निर्वाचित घोषित किया गया है। इसी तरह गौसगंज मण्डल से मदन राठौर व बेहंदर से गोपेन्द्र मिश्रा के नामों पर मुहर लगी। वहीं जारी हुई इस सूची में कछौना मण्डल का नाम गायब होने से अपना नामांकन प्रस्तुत कर चुके सनोज राठौर, शिवम मिश्रा, मयंक सिंह व पुनीत गुप्ता समेत आधा दर्जन दावेदारों संग भाजपा कार्यकर्ताओं के चेहरे मायूस नजर आए।

जिला मंत्री अजय शुक्ला ने बताया कछौना मण्डल अध्यक्ष के नाम का एलान अभी नहीं हुआ है। पार्टी नेतृत्व ही इस विषय पर अंतिम निर्णय करेगा। बीते कई दिनों से इस सूची की आस में टकटकी लगाए भाजपा कार्यकर्ताओं में फिलहाल अब बैचेनी बढ़ी नजर आ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।