Apply under Vishwakarma Shram Samman Yojana by 18 June विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 18 जून तक आवेदन करें, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsApply under Vishwakarma Shram Samman Yojana by 18 June

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 18 जून तक आवेदन करें

Hardoi News - विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत आवेदन अब 18 जून तक हो सकेंगे। इसकी समय सीमा बढ़ा दी गई है। इस योजना में प्रवासियों को वरीयता...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईThu, 11 June 2020 11:02 PM
share Share
Follow Us on
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 18 जून तक आवेदन करें

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत आवेदन अब 18 जून तक हो सकेंगे। इसकी समय सीमा बढ़ा दी गई है। इस योजना में प्रवासियों को वरीयता मिलेगी।

उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र एसके त्रिपाठी ने बताया है कि प्रदेश सरकार की महात्वाकांक्षी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत जनपद में नाई, दर्जी, बढ़ई, मोची, हलवाई, टोकरी बुनकर, लोहार, राजमिस्त्री एवं सुनार आदि ट्रेंडों में छह दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन अब 18 जून 2020 तक कर सकते हैं। उन्होने कहा है कि इस योजना में आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक हो। वह पारम्परिक कारीगरी नाई, दर्जी, बढ़ई, मोची, हलवाई, टोकरी बुनकर, लोहार, राजमिस्त्री एवं सुनार के क्षेत्र में कार्य करता हो। उक्त टे्रडों में काम करने वाले प्रवासी श्रमिकों को प्राथमिकता दी जायेगी। चयन के बाद लाभार्थी को 6 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। टूलकिट भी उपलब्ध कराई जायेगी। लोग इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय एवं मोबाइल नम्बर 9005685342 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

श्री त्रिपाठी ने बताया इसी तरह सरकार द्वारा संचालित एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत हथकरघा वस्त्र उत्पाद के इच्छुक अभ्यर्थी 18 जून 2020 तक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन की बेवसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करें। उन्होने कहा कि इस योजना में भी चयन के उपरान्त अभ्यर्थी को 10 दिन प्रशिक्षण प्रदान कर टूलकिट उपलब्ध कराई जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।