लखवीर की मधुर आवाज पर बजी तालियां
Hardoi News - कुरसठ नगर के थनापति बाबा मंदिर परिसर में नवरात्रि पर मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की...

कुरसठ नगर के थनापति बाबा मंदिर परिसर में नवरात्र पर मां भगवती जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने अखण्ड ज्योति प्रज्ज्वलित करके की।
मधुर संगीत के धुन पर कलाकार लखवीर सिंह लख्खा ने हजारों की संख्या में मौजूद श्रोता व दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। कलाकारों की आवाज पर तालियों की गड़गड़ाहट से नगर गुंजायमान हो गया। परिसर में लोग नाचते झूमते हुए दिखाई दिए। वहीं प्रत्येक भक्ति गीत की प्रस्तुति पर मां भगवती के जयकारे भी लगाए। कलाकारों की टीम ने सुन्दर सजीव झांकियां प्रस्तुत की जो कि आकर्षण का केन्द्र रहीं। नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।