ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हरदोईअपील : शबे बरात पर घर पर ही करें इबादत

अपील : शबे बरात पर घर पर ही करें इबादत

Anjuman Islamia appealed not to go to mosque and cemetery

अपील : शबे बरात पर घर पर ही करें इबादत
हिन्दुस्तान टीम,हरदोईMon, 30 Mar 2020 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

जामा मस्जिद के संगठन अंजुमन इस्लामियां की सोमवार को आपात बैठक हुई। इसमें अपील की गई कि 9 अप्रैल को शबे बारात पर मस्जिद व कब्रिस्तान न जाएं। घरों में ही रहकर इबादत करें। ताकि कोरोना के संक्रमण से बचाव हो सके। जनरल सेक्रेट्री हफीज अहमद खां ने बताया कि अध्यक्षता मो. खालिद ने की। संचालन महामंत्री हफीज अहमद खां ने किया। फर्रुख राशिद उपाध्यक्ष, तनवीर अहमद खां, इन्तजार हुसैन ईराकी, बख्तियार अहमद, लईक, फरीद, आसिफ इकबाल, वसीम अहमद ने कहा कि लाकडाउन में गरीबों, असहायों व जरूरतमंदों की हर कोई मदद करे। अंजुमन इस्लामिया वक्फ आय से 150 गरीबों को 51 हजार रुपये की खाद्य सामग्री देकर मदद करेगी। जो अपने घरों को लौट रहे हैं उन्हें खाना पानी उपलब्ध कराया जाएगा। सभी धर्मों के लोगों की समान रूप से मदद की जाएगी। अंजुमन व वक्फ के सभी किराएदारों का एक महीने का किराया माफ करने का भी प्रस्ताव पास किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें