Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsAmrit Sarovar Project Lags Behind Schedule Only Half Completed in 8 Months

अमृत सरोवर के सौंदर्यीकरण का काम अधूरा

Hardoi News - पिहानी में अमृत सरोवर योजना का काम आठ महीने में भी आधा पूरा नहीं हुआ है। परियोजना में परजाऊ तालाब और सिंह वाहिनी मंदिर के निकट तालाब का सौंदर्यीकरण करना है, लेकिन ठेकेदार की धीमी गति से काम में देरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 3 Dec 2024 06:15 PM
share Share
Follow Us on
अमृत सरोवर के सौंदर्यीकरण का काम अधूरा

पिहानी, संवाददाता। करीब आठ माह बीत जाने के बावजूद सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर का काम आधा भी नहीं हो सका है। लोगों का कहना है कि कछुआ गति से हो रहे कार्य को देखकर लगता है कि साल भर में काम पूरा हो सकेगा। दरअसल कस्बे के परजाऊ तालाब और सिंह वाहिनी मंदिर के निकट बने तालाब का अमृत सरोवर के तहत सौंदर्यीकरण होना है। एक तालाब के सौंदर्यीकरण की लागत लगभग एक करोड़ 17 लाख रुपये हंै। बताते हैं कि मार्च में वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद आचार संहिता लग गयी। आचार संहिता हटने के बाद ठेकेदार ने दोनों सरोवरों पर काम तो शुरू किया लेकिन धीमी गति से हो रहे काम को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं। परजाऊ तालाब में केवल खुदाई हो सकी। बारिश में काम बंद होने के बाद अभी तक शुरुआत नही हो सकी नतीजन तालाब में पानी के साथ जलकुंभी भर गई है।

जिम्मेदारों का कहना है कि ठेकेदार अब पानी सूखने का इंतजार कर रहा है। तालाब में घरों का पानी नाला के द्वारा पहुंच रहा है तो ऐसी स्थिति में पानी कैसे सूखेगा। सभासद प्रतिनिधि पिंटू यज्ञसैनी कहते हैं कि ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। जिससे काम तेजी से नही हो पा रहा है। सिंहवाहिनी मंदिर के पास निर्माणाधीन अमृत सरोवर में भी अभी तक केवल सीढियां ही बन सकी है।

अमृत सरोवर में यह होना है काम

पिहानी। अमृत सरोवर के सौंदर्यीकरण के तहत इंटरलॉकिंग,बैठने के लिए बेंच, वृक्षारोपण, विद्युतीकरण, पेंटिग आदि कार्य कराए जाने हैं लेकिन अभी तक केवल खुदाई और एक तालाब पर सीढियां ही बन सकी हैं।

कोट

निर्माणाधीन अमृत सरोवरों में पानी भरा है। ठेकेदार पानी सूखने का इंतजार कर रहा है। इसके लिए अंडरग्राउंड बोरिंग भी कराई गई है,पानी कम हो रहा है। शीघ्र ही कार्य शुरू हो जाएगा। मार्च तक कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं।

अमित कुमार सिंह, ईओ पिहानी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें