चयनित अभ्यर्थी 26 अगस्त तक लें प्रवेश
Hardoi News - हरदोई, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश सत्र-2025 के तहत चतुर्थ चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण किये जाने हेतु कवायद शुर

हरदोई। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश सत्र-2025 के तहत चतुर्थ चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण किये जाने हेतु कवायद शुरू कर दी गई है। प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई आरके श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व पंजीकृत, नवीन पंजीकृत गैर चयनित अभ्यार्थियों की रैंक राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गयी है। चतुर्थ चरण में प्रवेश हेतु इच्छुक पूर्व पंजीकृत, नवीन पंजीकृत गैर चयनित अभ्यर्थी वेबसाइट से रैंक प्राप्त करें। फिर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरदोई, अतरौली, पिहानी, बिलग्राम, सवायजपुर में 24 अगस्त 2025 की अपराह्न दो बजे तक जमा करना सुनिश्चित करें। 25 अगस्त को जनपद स्तर से गठित समिति द्वारा चयनित अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी।
चयनित अभ्यर्थियों की सूची 26 अगस्त 2025 को प्रात: 10 बजे सम्बन्धित संस्थान के सूचना पट पर चस्पा कर दी जाएगी। इसके बाद चयनित अभ्यार्थी 26 अगस्त को ही अपने समस्त प्रपत्रों के साथ सायं पांच बजे तक प्रवेश ले सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




