Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोई72 Hours Missing Police Conduct Search Operation for Man Near Garra River

72 घंटे बाद भी लापता अधेड़ का नही मिला सुराग

गर्रा किनारे लापता अधेड़ का 72 घंटे बाद भी सुराग नहीं मिला है। पाली निवासी सियाराम शुक्रवार शाम ससुराल से लापता हुए थे। मौके पर अधेड़ के कपड़े, झोला, चप्पल और मोबाइल मिला। पुलिस अधेड़ की तलाश में सर्च...

72 घंटे बाद भी लापता अधेड़ का नही मिला सुराग
Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईMon, 19 Aug 2024 06:13 PM
हमें फॉलो करें

गर्रा किनारे लापता अधेड़ का 72 घंटे बाद भी सुराग नही मिल पाया है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस अधेड़ की तलाश में बरौली पुल के पास सर्च अभियान चला रही है। पाली निवासी सियाराम कस्बे के खिड़किया स्थित ससुराल से शुक्रवार शाम लापता हो गए थे। नागरिक जब सत्तीचौरा स्थित सुक्खा वाले बाग के पास नदी किनारे पहुंचे तो उनको अधेड़ के कपड़े, झोला, चप्पल के साथ मोबाइल रखा मिला। सूचना मिलने पर अधेड़ की सण्डीला निवासी साली सरोजनी समेत ससुराल पक्ष के लोग शनिवार शाम मौके पर पहुंचे तो नदी किनारे रखा मोबाइल गायब मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। एसओ छोटेलाल ने बताया कि अधेड़ की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। मौके से गायब मोबाइल की भी तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें