ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हरदोईमाध्यमिक परिषद के 15 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति मिले

माध्यमिक परिषद के 15 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति मिले

माध्यमिक परिषद के 15 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति मिले

माध्यमिक परिषद के 15 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति मिले
हिन्दुस्तान टीम,हरदोईFri, 23 Oct 2020 10:33 PM
ऐप पर पढ़ें

हरदोई। कार्यालय संवाददाताजिले के माध्यमिक स्कूलों को 15 नए शिक्षक मिल गए हैं। इससे स्टाफ की कमी की दिक्कत दूर होगी। इन शिक्षकों को शुक्रवार को नियुक्ति प्रमाणपत्र वितरित कर दिए गए।राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए सहायक अध्यापक पद हेतु लोक सेवा आयोग प्रयागराज से चयनित अभ्यर्थियों का निष्पक्ष एवं पारदर्शी ऑनलाइन पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसके तहत आज एनआईसी में जनपद के लिए चयनित माध्यमिक परिषद के 15 सहायक अध्यापकों को विधायक रजनी तिवारी, विधायक नितिन अग्रवाल एवं विधायक प्रभाष कुमार ने जिलाधिकारी अविनाश कुमार की उपस्थित में नियुक्ति पत्र प्रदान किये।विधायकों ने चयनित सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पर बधाई दी। कहा कि वह सरकार की मंशा के अनुरूप विद्यालयों में अपना योगदान देते हुए बच्चों के पठन-पाठन में विशेष रूचि लें। अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभायें। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि शिक्षक एक समाज सुधारक होता है। चयनित अध्यापक नियमित विद्यालय जायें। शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभायें। इस अवसर पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें