ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हरदोई22 दिन में दो हजार लोगों को लगे रैबीज इंजेक्शन

22 दिन में दो हजार लोगों को लगे रैबीज इंजेक्शन

* पिछले माह नम्बर से कुत्ता काटने के बढ़ रहे मरीज

22 दिन में दो हजार लोगों को लगे रैबीज इंजेक्शन
हिन्दुस्तान टीम,हरदोईThu, 23 Jan 2020 08:14 PM
ऐप पर पढ़ें

फोटो: 3 जिला अस्पताल की ओपीडी में इंजेक्शन कक्ष में लगी मरीजों की भीड़* पिछले माह नम्बर से कुत्ता काटने के बढ़ रहे मरीज* पिछले साल का भी टूटा रिकार्ड, जिला अस्पताल का बता रहा रिकार्ड हरदोई। हिन्दुस्तान संवादसर्दी के समय में इन दिनों रैबीज इंजेक्शनों की खपत में इजाफा हुआ है। वहीं मरीजों की संख्या ने भी पिछले साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। जनवरी माह भी पूरा नहीं हुआ है और दो हजार मरीजों को रैबीज इंजेक्शन लग गए हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में तैनात इंजेक्शन कक्ष में फार्मासिस्ट राजपाल ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इन दिनों कुत्ता काटने के मरीजों संख्या काफी बढ़ी हुई। इस माह में अभी 22 जनवरी तक दो हजार कुत्ता काटने के मरीजों को रैबीज इंजेक्शन लगाए जा चुके हैं। रोजना जिला अस्पताल में सौ मरीज आते हैं। जबकि कुछ मरीज अपने अपने क्षेत्र की सीएचसी पर इंजेक्शन लगवाते हैं। तीन माह में अब तक इस तरह से आए मरीजफार्मासिस्ट ने बताया कि पिछले माह नम्बर में 1600 दिसम्बर में 1800 व 22 जनवरी तक दो हजार कुत्ता काटने के मरीज आ चुके हैं। जबकि अभी जनवरी माह में आठ दिन शेष हैं। जबकि पिछले वर्ष में जनवरी के महीने में इतने मरीज नही आए थे। यह करे प्राथमिक उपचारअगर कुत्ता काटता है तो उस घांव को साफ पानी से खूब धुल दें। उसके बाद नजदीकी या फिर प्रशिक्षित डॉक्टर के पास पहुंच कर सलाह लें। रैबीज का इंजेक्शन लगवाए। दस दिनों तक काटने वाले कुत्ते निगरानी रखे। कुत्ते की मौत होने पर रैजीब इंजेक्शन जरुर लगवाएं।मेडिकल स्टोरों पर मंहगा मिलता है इंजेक्शन मेडिकिल स्टोरों पर रैबीज इंजेक्शन की कीमत करीब 369 प्रति इंजेक्शन के हिसाब से मिलता है। फिलहाल अस्पताल व सीएचसी पर नि:शुक्ल लगाया जाता है। आधार कार्ड भी लाना जरुरीफार्मासिस्ट ने बताया कि रैबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए मरीज को एक सरकारी पर्चा के साथ उसे अपना आधार कार्ड भी लाना अनिवार्य है। जिसकी भी रजिस्टर पर इंट्री की जाती है।जिला अस्पताल में रैबीज इंजेक्शनों की पर्याप्त व्यवस्था है, जो भी मरीज आता है। उसके इंजेक्शन लगाया जाता है। डॉ. एके शाक्य,सीएमएस हरदोई

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें