हाथ में तख्ती लेकर थाने पहुंचे 50 से ज्यादा हिस्ट्रीशीटर, राशन की दुकान की तरह लगाई लाइन
यूपी में योगी सरकार बनने के बाद अपराधियों में पुलिस और कानून-व्यवस्था का डर साफ दिखने लगा है। पुलिस की एनकाउंटर कार्रवाई के बाद से हिस्ट्रीशीरों ने अपराध और अपराधियों से दूरी बनानी शुरू कर दी है। हिस्ट्रीशीटर अब अपनी जान की भीख मांगने के लिए हाथ में तख्ती लटकाकर थाने पहुंच रहे हैं।
यूपी में योगी सरकार बनने के बाद अपराधियों में पुलिस और कानून-व्यवस्था का डर साफ दिखने लगा है। पुलिस की एनकाउंटर कार्रवाई के बाद से हिस्ट्रीशीरों ने अपराध और अपराधियों से दूरी बनानी शुरू कर दी है। हिस्ट्रीशीटर अब अपनी जान की भीख मांगने के लिए हाथ में तख्ती लटकाकर थाने पहुंच रहे हैं। हालांकि ऐसे नजारे पहले भी देखे जा चुके हैं, लेकिन यूपी के हरदोई जिले के अतरौली थाने में एक ऐसा नजारा दिखाई दिया जिसमें एक या दो नहीं बल्कि 50 से ज्यादा हिस्ट्रीशीटर एक साथ थाने पहुंच गए। सभी के हाथ में तख्ती थी, जिसमें अपराध से दूर रहने का संकल्प लिखा था। हिस्ट्रीशीटरों ने थाने में ही लाइन लगाई। लाइन देखकर ऐसा लग रहा था कि कोटे की दुकान पर लोग रोशन लेने के लिए आए हों। इसके बाद थाने में लाइन लगाकर खड़े सभी हिस्ट्रीशीटरों को इंस्पेक्टर डीके सिंह ने क्राइम से दूर रहने की चेतावनी भी दी।
अतरौली थाने के इंस्पेक्टर डीके सिंह ने कहा कि यदि अपना और अपने परिवार का भविष्य संवारना चाहते हो तो क्राइम का रास्ता पूरी तरह छोड़ कर विकास के मार्ग को अपनाओ। जिससे आप और आपके परिवार की उन्नति हो सके। यदि किसी प्रकार का अपराध किया तो यह पक्का मान लो अपराधियों की खैर नहीं है।
अपराध करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधी अब छुट्टा नहीं घूम सकते। उनका स्थान सिर्फ जेल है। इंस्पेक्टर ने सभी से एक-एक करके उनकी कार्यप्रणाली का जायजा लिया और सभी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला। हिस्ट्रीशीटरों ने कहा कि अब हम क्राइम से बिल्कुल दूर रहेंगे। यदि क्षेत्र में कहीं भी खुराफात हो रही होगी, तो इसकी पुलिस को सूचना देकर अपराध रोकने में पुलिस का सहयोग करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।