Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हरदोईBig action case robbery at BJP leader house in Hardoi SP suspended seven careless constables

भाजपा नेता के घर लूट के मामले में बड़ा एक्शन, एसपी ने लापरवाह सात सिपाहियों को किया सस्पेंड

यूपी के हरदोई में भाजपा नेता के घर लूट के मामले में लापरवाह पुलिस कर्मियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। एसपी ने सुरक्षा में तैनात सात सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। ये सिपाही 2016 में ब्लॉक प्रमुख संजय मिश्रा की हत्या किए जाने के बाद 2021 में उनके आवास पर तैनात किए गए थे।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 02:47 PM
share Share

यूपी के हरदोई में भाजपा नेता के घर हुई लूट के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। एसपी ने गुरुवार को लापरवाही पर सात सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया। इन सभी पुलिसकर्मियों को भाजपा नेता और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। इसके बाद भी मंगलवार रात बदमाशों ने न सिर्फ भाजपा नेता के घर में घुसकर उनके बेटे को बंधक बनाया बल्कि 10 लाख रुपये के जेवर व नकदी की लूट की वारदात को अंजाम दे डाला।

बता दें कि मलिहामऊ निवासी भाजपा नेता धनंजय मिश्रा के बड़े भाई ब्लॉक प्रमुख संजय मिश्रा की 2016 में बाइक सवार शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद 15 जुलाई 2021 को धनंजय मिश्रा व उनके परिवार की सुरक्षा के लिए सुरसा थाना के हेड सिपाही रामखेलावन, सिपाही आदेश कुमार, पंकज कश्यप, विकास कुमार, धर्मेंद्र सिंह पांचाल को तैनात किया गया था। ये सभी 24 घंटे धनंजय मिश्रा के आवास पर ही रहते थे। इसके अलावा श्याम जी मिश्रा की सुरक्षा में कोर्ट की ओर से गनर सचिन विहान व धनंजय मिश्रा की सुरक्षा में गनर गोलू की तैनाती थी।

भाजपा नेता धनंजय ने बताया कि मंगलवार रात वे और उनके परिवार के लोग घर के अंदर सो रहे थे तभी चार नकाबपोश बदमाश उनके घर में लोहे के गेट की कुंडी काटकर घुसे और बेटे शौर्य को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना के समय सुरक्षा में मिले पांचों पुलिस कर्मी और दोनों गनर आवास पर ही मौजूद थे। गुरुवार को एसपी नीरज जादौन ने घटनास्थल पर पहुंचकर वारदात की जानकारी ली और जल्द ही मामले के खुलासे का आश्वासन दिया। एसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में लापरवाही उजागर होने पर सातों पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है। उनकी जगह पर अन्य पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें