जीरो पॉवर्टी अभियान में तेजी लाने को बीडीओ ने बैठक की
Hapur News - अभियानग्राम विकास अधिकारियों के साथ बैठक की -लापरवाही या ढिलाई पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई -योजना से जुड़ी शासन की मंशा की
जीरो पावर्टी अभियान में तेजी लाने को बीडीओ ने कड़े दिशा निर्देश देते हुए कोई भी ढिलाई अथवा लापरवाही सामने आने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी। योगी सरकार के निर्देशन में प्रदेश स्तर पर गरीबी से मुक्त करने के लिए जीरो पॉवर्टी अभियान के तहत सर्वेक्षण कराया जा रहा है। जिसके तहत गढ़ ब्लॉक में 200 परिवारों को चिह्नित किया गया है, जिन्हें 15 दिसंबर तक गरीबी मुक्त करने का लक्ष्य है। अभियान के पहले चरण में प्रत्येक गांव से उन गरीब परिवारों को चिन्हित करते हुए उनकी गणना की गई है, जिन्हें अब तक सरकार से जुड़ीं कल्याणकारी योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिल पाया है। इस अभियान में ऐसे परिवारों पर विशेष फोकस किया जा रहा है, जिनके पास सिर छिपाने के लिए छत के साथ ही अन्य बुनियादी सुविधा भी मुहैया नहीं हैं। ऐसे परिवारों को केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराया जाएगा। चिह्नित परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर फंड) की भी मदद ली जाएगी। बीडीओ विजय कुमार ने सोमवार को ब्लॉक सभागार में ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक कर जीरो पावर्टी अभियान से जुड़ी अब तक की कार्रवाई की समीक्षा करते हुए कड़े दिशा निर्देश जारी किए। बीडीओ ने अभियान के क्रियान्वन में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा ढिलाई सामने आने पर कड़ी विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी। एडीओ पंचायत अमित कुमार, ग्राम विकास अधिकारी नितिन कुमार, आबिद अली, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।