Youth Attacked with Sharp Weapon in Partapur Village Police Investigating मामूली बात पर युवक पर धारदार हथियार से किया हमला, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsYouth Attacked with Sharp Weapon in Partapur Village Police Investigating

मामूली बात पर युवक पर धारदार हथियार से किया हमला

Hapur News - गांव परतापुर में बुधवार रात एक युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया। पीड़ित अजय तोमर ने शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि बाइक से घर लौटते समय एक युवक से विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी ने उसके सिर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 26 Dec 2024 11:44 PM
share Share
Follow Us on
मामूली बात पर युवक पर धारदार हथियार से किया हमला

कोतवाली क्षेत्र के गांव परतापुर में बुधवार की रात को बाइक पर घूमने निकले युवक के सिर पर गांव के ही युवक ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दी तहरीर में गांव परतापुर निवासी अजय तोमर ने बताया कि बुधवार की रात को गांव में ही बाइक से घूमने के लिए निकला था। घर वापस आते समय रास्ते में ही गांव के एक युवक से उनकी कहासुनी हो गई थी। मामूली सी बात पर आरोपी ने अजय के सिर में धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। गांव के लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार कराने के बाद पीड़ित ने गुरूवार को आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।