घर में घुसकर मारपीट कर किया घायल
Hapur News - हापुड़ संवाददाता। धौलाना के कपूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मतनावली के रहने वाले युवक के साथ 16 नवंबर को गांव के ही रहने वाले आरोपियों ने मारपीट कर दी थ
धौलाना के कपूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मतनावली के रहने वाले युवक के साथ 16 नवंबर को गांव के ही रहने वाले आरोपियों ने मारपीट कर दी थी। किसी प्रकार वह वहां से बचकर निकला तो आरोपी उसका पीछा करते हुए घर में घुस गए। यहां भी उन्होंने उसकी भाभी समेत पिता के साथ लाठी डंडों से पिटाई कर दी। जिसमें पीड़ित के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित ने इंसाफ के लिए एसपी से शिकायत की है। गांव निवासी युवक ने एसपी से शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि वह 16 नवंबर को अपनी मां की गुलावठी से दवाई लेकर अपने घर वापस लौट रहा था। गांव में आने से पहले गांव निवासी रोहित व अजीत पुत्र रमेश, रोहित और तुषार पुत्र रमेश, योगेश पुत्र मोहरु, पंकज पुत्र बीरपाल ने अचानक उसकी बाइक के सामने आ गए और उसे जमीन पर गिराकर मारपीट और गाली गलौज करने लगे। किसी प्रकार वह वहां से बचकर अपने घर की ओर भागा। आरोपियों ने उसका पीछा करते हुए घर में घुस गए और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने लगे। इसका पीड़ित के पिता मोहनलाल ने विरोध किया तो आरोपियों ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने पीड़ित की पत्नी , भाभी के साथ भी मारपीट की। इसके बाद वह सभी को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई कराने की गुहार की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।