Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsYouth Attacked by Security Guard and Thugs in Pilkhuwa - Police Investigation Underway

बदमाशों ने रास्ते में रोक कर मारपीट कर किया घायल

Hapur News - पिलखुवा में रिलायंस रोड पर एक युवक पर सिक्योरिटी गार्ड और अन्य बदमाशों ने हमला किया। युवक मीशो कंपनी में काम करता था और सुबह घर लौट रहा था। आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए उसकी पिटाई की। पुलिस ने मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 17 Sep 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
बदमाशों ने रास्ते में रोक कर मारपीट कर किया घायल

पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के रिलायंस रोड पर सोमवार की सुबह नौकरी से वापस घर लौट रहे युवक पर सिक्योरिटी गार्ड समेत आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने मारपीट कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में जिला मेरठ के रहने वाले पंकज सोम ने बताया कि रिलायंस रोड पर मीशो कंपनी में नौकरी करता है। सोमवार की सुबह नौकरी से वापस घर लौट रहा था। कंपनी से बाहर निकलते ही सिक्योरिटी गार्ड ने रास्ते में रोक लिया और उसके आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ मिलकर रोक लिया। जिसके बाद गाली गलौज कर अभद्रता करने लगे थे।

विरोध करने पर लाठी, सरिया और बेल्ट मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। जिसके बाद 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस को देखकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।