Youth Assaulted in Hapur Over Old Rivalry Police Initiate Investigation पुरानी रंजिश के चलते मारपीट कर किया घायल, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsYouth Assaulted in Hapur Over Old Rivalry Police Initiate Investigation

पुरानी रंजिश के चलते मारपीट कर किया घायल

Hapur News - कोतवाली हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा निवासी यासीन को ईदगाह कालोनी में कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते रोका और मारपीट की। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह घटना 16 दिसंबर को हुई, जब...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 26 Dec 2024 12:01 AM
share Share
Follow Us on
पुरानी रंजिश के चलते मारपीट कर किया घायल

कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा निवासी एक युवक को कुछ लोगों ने ईदगाह कालोनी के पास रोक लिया। पुरानी रंजिश के चलते उसके साथ अभद्रता की और मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मजीदपुरा निवासी यासीन ने बताया कि 16 दिसंबर को वह अपने भाई यामीन के काम के सिलसिले में ईदगाह कालोनी की तरफ जा रहा था। रास्ते में पानी की टंकी के पास ईदगाह कालोनी निवासी सावेज और फरदीन मौके पर पहुंच गए और उसका रास्ता रोक लिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, आरोपियों ने पुरानी रंजिश का हवाला देते हुए उसके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप चौहान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।