43 राजस्व गांवों में स्वच्छता प्लान पर काम शुरू
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज दो के अंतर्गत चल रहे कार्यों में तेजी लाने की हिदायत जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने दी है। यह हिदायत आज विकास...

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज दो के अंतर्गत चल रहे कार्यों में तेजी लाने की हिदायत जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने दी है। यह हिदायत आज विकास भवन के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में दी गई। बैठक में सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम पंचायत सचिव मौजूद रहे।
जिले में 39 ग्राम पंचायतों के 43 राजस्व ग्रामों का स्वच्छता प्लान बना हुआ है। प्लान के अनुरूप कार्य करने के लिए धनराशि भी जारी की जा चुकी है। एक एक राजस्व ग्राम की समीक्षा जिला पंचायत राज अधिकारी ने की। प्रगति की धीमी गति पर नाराजगी जताई और तेजी लाने की हिदायत दी। इसके साथ ही अच्छा कार्य करने वाले सचिवों को उन्होंने प्रोत्साहित भी किया। सभी को अच्छा और गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के लिए प्रेरित किया। ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्यों में जन सहभागिता बढ़ाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि ग्राम के लोगों को जितना इन कार्यों के प्रति जागरूकता रहेगी उसका लाभ ग्रामीणों को मिलेगा।
