ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़काम की खबर : पेंशनर के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

काम की खबर : पेंशनर के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

एसपी नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस पेंशनर एवं सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों की वेतन विसंगति, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, पेंशन संबंधी आदि समस्याएं होती है। इन...

काम की खबर : पेंशनर के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Fri, 18 Jun 2021 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

एसपी नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस पेंशनर एवं सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों की वेतन विसंगति, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, पेंशन संबंधी आदि समस्याएं होती है। इन समस्याओं का निस्तारण कराने के लिए ऐसे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उनकी समस्याओं को दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9520864929 जारी किया गया है।

अब वह इस नंबर पर काल कर घर बैठे समस्या दर्ज करा सकते हैं। पुलिस ऑफिस में इस नंबर पर शिकायतें सुनने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। प्रतिदिन सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक समस्याएं दर्ज करा सकते हैं।

शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी इस नंबर की निरंतर मानिटरिंग करेंगे। शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक तथा समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाएगा। नोडल अधिकारी एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा शिकायतों के निस्तारण के संबंध में समय-समय पर जांच करेंगे। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें