मनचले ने महिला से की छेड़छाड़
Hapur News - पिलखुवा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड पर मंगलवार को एक महिला से मनचले ने छेड़छाड़ कर दी। महिला ने इस संबंध में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी ह

कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड पर मंगलवार को एक महिला से मनचले ने छेड़छाड़ कर दी। महिला ने इस संबंध में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है। एक गांव निवासी महिला मंगलवार को नगर के बाजार में सामान खरीदने आई थी। रेलवे रोड फाटक पार करने के बाद एक मनचले ने रास्ते में रोक कर छेड़खानी करना शुरू कर दिया। महिला के शोर मचाने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने मनचले को पकड़ लिया। लेकिन मनचला किसी तरह लोगों की पकड़ से छूट कर मौके से फरार हो गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि महिला ने इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर मनचले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।