ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़32 लाख की सरिये से लदे ट्रेलर के साथ पांच हजार के ईनामी समेत दो दबोचे

32 लाख की सरिये से लदे ट्रेलर के साथ पांच हजार के ईनामी समेत दो दबोचे

कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के एनएच-9 स्थित मदर डेयरी के पास गाजियाबाद से हापुड़ जा रहे सरिये से भरे एक कैंटर को हयिारबंद बदमाशों ने लूट लिया...

32 लाख की सरिये से लदे ट्रेलर के साथ पांच हजार के ईनामी समेत दो दबोचे
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Sun, 03 Mar 2019 12:56 AM
ऐप पर पढ़ें

कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के एनएच-9 स्थित मदर डेयरी के पास गाजियाबाद से हापुड़ जा रहे सरिये से भरे एक कैंटर को हयिारबंद बदमाशों ने लूट लिया था। इस मामले में लिप्त पांच हजार के ईनामी व उसके एक साथी को पुलिस ने पिलखुवा के डहूरी पेट्रोल पंप से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ट्रेलर में लदी करीब 32 लाख की सरिया, एक तमंचा, एक कारतूस, एक खोखा, एक चाकू बरामद किया है। घटना में शामिल दो बदमाश फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ जनपद समेत अन्य जनपदों के थानों में अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस आफिस में प्रेसवार्ता करते हुए एएसपी राममोहन सिंह ने बताया कि 23 फरवरी को हथियारों से लेस बदमाशों ने पिलखुवा क्षेत्र के एनएच-9 स्थित मदर डेयरी के पास गाजियाबाद के लोहा मंडी से सरिया लेकर हापुड़ जा रहे एक कैंटर को लूट लिया था। विरोध करने पर बदमाशों ने धौलाना क्षेत्र के लालपुर निवासी कैंटर चालक नफीस पुत्र हबीब के साथ मारपीट करते हुए बंधक बनाकर एक स्कूल के पास फेंक दिया था। शनिवार तड़के मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि लूटे गए कैंटर को लेकर बदमाश गजियाबाद से हापुड़ की ओर सरिया बेचने की फिराक में जा रहे हैं। इस सूचना पर डहूरी पेट्रोल पंप के पास पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को कैंटर आता दिखाई दिया। रोकने का इशारा करने पर कैंटर सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया और फरार होने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान बदमाशों के पास से एक अवैध तमंचा, एक कारतूस, एक खोखा, एक चाकू बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने लूट की वारदात को कबूल करते हुए बताया कि वह सरिये को हापुड़ बेचने की फिराक में जा रहे थे। पुलिस ने ट्रेलर में लदा करीब 32 लाख के सरिया बरामद किया है। आरोपियों की पहचान पिलखुवा क्षेत्र के बझैड़ा खुर्द निवासी रिंकू उर्फ वाटा पुत्र कलवा व प्रदीप पुत्र शिवकुमार के रूप में हुई है। रिंकू पर एसपी ने पांच हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था। घटना में शामिल बदमाशों के दो साथी अतुल पुत्र मामचंद निवासी बझैड़ा खुर्द व सोनू पुत्र ज्ञानसिंह उर्फ ज्ञानी निवासी यादवनगर थाना कविनगर जिला गाजियाबाद फिलहाल पुलिस की गिरफ्तार से फरार चल रहे है। पकड़े गए दोनों बदमाशों के खिलाफ विभिन्न जनपदों में अपराधिक मुकदमें दर्ज है। पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश कर रही है। एएसपी राममोहन सिंह ने बताया कि हापुड़ पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बदमाशों को पकड़ने वाली टीम को दस हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें