Winter Season Boosts Burglary Incidents Thieves Steal Valuables from Locked Home बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsWinter Season Boosts Burglary Incidents Thieves Steal Valuables from Locked Home

बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

Hapur News - - सेफ में रखे जेवरात लेकर हो गए रफूचक्कर - सेफ में रखे जेवरात लेकर हो गए रफूचक्कर- सेफ में रखे जेवरात लेकर हो गए रफूचक्कर- सेफ में रखे जेवरात लेकर हो

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 26 Dec 2024 11:54 PM
share Share
Follow Us on
बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

सर्दी का मौसम शुरू होते ही चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं। चोरों ने गढ़ कोतवाली क्षेत्र की दुर्गा कालोनी में बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के सामान को चोरी कर लिया। जब पीड़ित परिवार घर पहुंचा और ताले टूटे देखे अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिसा ने जल्द वारदात का पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया और वापस लौट गई। जानकारी के अनुसार गढ़ चौपला स्थित दुर्गा कालोनी में दीपक अपने परिवार के साथ रहते हैं। दीपक गौतमबुद्धनगर में नौकरी करते हैं। दीपक और उनके परिजन दो दिन पहले रिश्तेदारी में गए हुए थे। जब वह वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि मकान का ताला टूटा पड़ा था।सेफ का ताला टूटा पड़ा था और सामान इधर फैला हुआ था। चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गे। चोरी की वारदात से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। लोगों का कहना था कि सर्दी का मौसम शुरू होते ही चोरी की घटनाओं में इजाफा होना शुरू हो गया है। रात के समय पुलिस की गश्त भी कम ही रहती है। इसलिए असमाजिक तत्वों के हौसले बुलंद रहते हैं। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पीड़ित ने बताया कि चोर सेफ में रखे लाखों रुपये के आभूषण आदि सामान चोरी कर ले गए। थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि जल्द घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।