एसडीएम की नियुक्ति पत्र मिला किया स्वागत
पुष्पावती पूठ शिव गंगा आरती समिति नगर की दुर्गा कालोनी में पहुंची और पीसीएस चयन के बाद एसडीएम के लिए नियुक्ति पत्र मिलने पर सुबोध कुमार का स्वागत...

पुष्पावती पूठ शिव गंगा आरती समिति नगर की दुर्गा कालोनी में पहुंची और पीसीएस चयन के बाद एसडीएम के लिए नियुक्ति पत्र मिलने पर सुबोध कुमार का स्वागत किया गया। शिव गंगा आरती अध्यक्ष आदेश शर्मा, विनोद शास्त्री, राजेन्द्र शर्मा, संजीव शर्मा, रमेश केवट, चरण सैनी, विवेक अत्री, डॉ. हर्ष वर्धन शर्मा, राजबीर शास्त्री, उमेश सेनरा सहित नगर निवासी पीसीएस सुबोध कुमार पधान के आवास पर पहुंचे और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत करते हुए कहा कि नगर सहित क्षेत्र के गौरव है। एसडीएम पद पर पहली नियुक्ति का शासन से पत्र मिलने पर आगे की तरक्की का रास्ता प्रशस्त हुआ है।
बता दें कि सुबोध कुमार परिषदीय स्कूल में शिक्षक के साथ अपनी तैयारी करते रहे। मेहनत रंग लाई और प्रदेश में एसडीएम का पद मिला जो आगे ले जाने का कार्य करेगा।
