ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़मोदीनगर रोड से दिल्ली रोड वाले रास्ते पर लगा दी दीवार

मोदीनगर रोड से दिल्ली रोड वाले रास्ते पर लगा दी दीवार

हापुड़। मोदीनगर रोड से दिल्ली रोड को जोड़ने वाले रास्ते का अब प्रयोग नहीं किया जा सकेगा। रेलवे अधिकारियों ने शनिवार को इस मार्ग पर दीवार चिनवा दी।...

मोदीनगर रोड से दिल्ली रोड वाले रास्ते पर लगा दी दीवार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,हापुड़Sat, 21 Jan 2023 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

हापुड़। मोदीनगर रोड से दिल्ली रोड को जोड़ने वाले रास्ते का अब प्रयोग नहीं किया जा सकेगा। रेलवे अधिकारियों ने शनिवार को इस मार्ग पर दीवार चिनवा दी। यह रास्ता प्रीत विहार से होते हुए मोदीनगर रोड तक जाता था। इस रास्ते से रोजाना सैकड़ों लोग आवागमन करते थे। रास्ता बंद होने के बाद अब इस मार्ग का प्रयोग करने वाले लोगों को आठ किलोमीटर का अधिक फेर लेना पड़ेगा।

मोदीनगर रोड स्थित ब्रह्मदेवी बालिका विद्या मंदिर के बराबर से एक रास्ता सीधा प्रीत विहार से होते हुए दिल्ली रोड की ओर तक जाता है। इस मार्ग पर करीब तीन गांव भी पड़ते हैं। यह मार्ग छोटा होने के कारण इस मार्ग का गांव के अलावा मोदीनगर और दिल्ली रोड पर रहने वाले लोग भी काफी इस्तेमाल करते थे। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन होने के चलते इस मार्ग पर सड़क बनवाने के लिए भी लोगों द्वारा मांग उठाई गई थी। लेकिन, शनिवार को अचानक रेलवे के अधिकारियों ने छोइया के पास रेलवे की संपत्ति होने का दावा करते हुए ट्रैक की पटरियों की दीवार खड़ी कर दी है। दीवार खड़ी होने के चलते इस सड़क पर अब लोग आवागमन नहीं कर पाएंगे। जिसके कारण लोगों को लंबी दूरी का रास्ता तय कर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें