Viral Stunt Video on NH9 Sparks Concern Over Youth Safety and Police Action पिलखुवा : राजमार्ग पर स्टंट करने का वीडियो वायरल, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsViral Stunt Video on NH9 Sparks Concern Over Youth Safety and Police Action

पिलखुवा : राजमार्ग पर स्टंट करने का वीडियो वायरल

Hapur News - कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर एक स्टंट का वीडियो वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टंट करने वाले युवाओं के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती, जिससे उनका हौसला बढ़ता है। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 8 Sep 2025 11:26 AM
share Share
Follow Us on
पिलखुवा : राजमार्ग पर स्टंट करने का वीडियो वायरल

कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर गाड़ी की खिड़की पर लटककर स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की स्थानीय लोगों में काफी चर्चा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। लोगों का कहना है कि स्टंट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होती, जिससे उनके हौसले बुलंद होते हैं। खासकर कई युवा सस्ती लोकप्रियता पाने और रील के चक्कर में जान जोखिम में डाल देते हैं। उनको न तो अपनी और न ही दूसरों के जान की परवाह है। उन्होंने कहा कि वीडियो वायरल होते ही पुलिस ऐसे युवाओं को चिह्नित कर उनके खिलाफ जुर्माने के साथ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई करे।

मुकदमा दर्ज होने के बाद युवा स्टंट करने से बचेंगे और दूसरे स्टंट करने वालों को भी जागरुक करेंगे। पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय बंसल अकेला ने कहा कि पुलिस ने स्टंट करने वाले युवाओं के वाहनों का अब तक लाखों रुपये का चालान काटा है। इसके बाद भी युवाओं में कानून का कोई डर नहीं है। लगातार स्टंट करने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। स्टंट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।