रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी देकर महिला से छेड़छाड़
Hapur News - धौलाना क्षेत्र में एक महिला ने आरोप लगाया है कि विकास राणा ने उसकी रिकॉर्डिंग वायरल कर शारीरिक संबंध बनाने का दवाब डाला। विरोध करने पर आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला...

थाना धौलाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दबंग ने महिला की रिकॉर्डिंग वायरल कर शारीरिक संबंध बनाने का दवाब डाला। महिला के विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर धौलाना पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला ने बताया कि गांव के रहने वाले विकास राणा का सात महीने पूर्व फोन आया और दोस्ती करने का दवाब बनाया था, जिस पर पीड़िता ने भविष्य में दोबारा फोन नहीं करने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद विकास राणा ने फोन की रिकॉर्डिंग कर शारीरिक संबंध बनाने का दवाब बनाने लगा था। 14 जनवरी को परिवार के लोग जिला बुलंदशहर थाना नरसेना के गांव भगवन्तपुर रिश्तेदारी में गए थे। जेठ के मकान का ताला लगाने और ट्रैक्टर बाइक को देखने उनके मकान पर गई थी। आरोप है कि विकास राणा घर में घुस आया और रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी देकर छेड़छाड़ की। विरोध करने पर लात घुसों से मारपीट कर घायल कर दिया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। आरोपी विकास राणा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।