कार सवार युवकों में जमकर हुई मारपीट, फायरिंग
पुलिस ने मौके से कारतूसों के खोखे, डंडे किए बरामद से दिल्ली रोड पर मची अफरा तफरी चौकी प्रभारी ने दोनों पक्षों के अाठ लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली रोड पर दो कारों में सवार हथियार बंद युवकों के बीच लाठी डंडों से जमकर मारपीट हो गई और फायरिंग की गई। हालांकि फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई और दिल्ली रोड पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी फरार हो गए। एसएसवी चौकी प्रभारी ने दोनों पक्षों के आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मौके से पुलिस ने दो खोखा कारतूस और डंडे बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। एसएसवी चौकी प्रभारी नवनीत सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह दिल्ली रोड पर चेकिंग कर रहे थे, तभी वहां से गुजर रहे एक गाड़ी सवारों ने बताया कि सबली गेट पर एक बोलेरो गाड़ी व एक ब्रेजा गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी करके कुछ लड़के हाथों में लाठी-डण्डे व हथियार लेकर एक दूसरे से मारपीट कर रहे हैं और एक दूसरे पर जानलेवा फायर कर रहे है । इस सूचना पर वह पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे तो आरोपी पुलिस को देख गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए। आसपास के दुकानदारों ने दुकानों के शटर गिरा दिए थे और मार्ग अवरुद्ध हो गया था। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपियों में एक पक्ष के बब्बू त्यागी, अतुल त्यागी, सर्वज्ञ शर्मा, नन्नू, बिट्टू त्यागी और दूसरी पक्ष से सन्नी त्यागी, रोनक त्यागी, चिंटू त्यागी थे।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम का गठन किया गया है। आरोपियों के मिलने के संभावित स्थानों पर पुलिस टीम दबिश दे रही है, प्रयास है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके। शांति व्यवस्था खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।