Violent Attack in Hapur Four Arrested for Fraud-related Assault दो महिला समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsViolent Attack in Hapur Four Arrested for Fraud-related Assault

दो महिला समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Hapur News - कोतवाली हापुड़ में धोखाधड़ी के आरोप में तीन व्यक्तियों के साथ मारपीट की गई। पीड़ित ने तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और एक महिला को गिरफ्तार किया। यह घटना सोशल मीडिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 18 March 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
दो महिला समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के फ्रीगंज रोड स्थित मोहल्ला सराय चांद खां में कुछ लोगों ने धोखाधड़ी करने के संबंध में बातचीत के लिए बुलाए तीन व्यक्तियों के साथ जमकर मारपीट कर घायल कर दिया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। मोहल्ला कोटला मेवातियान निवासी रियाज अहमद कुरैशी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी फ्रीगंज रोड स्थित मोहल्ला सराय चांद खां निवासी जावेद के साथ पुरानी जान पहचान थी। उनके साथ जावेद ने धोखाधड़ी की थी। इस संबंध में उन्होंने चार मार्च को एसपी से शिकायत की थी। जिसमें नगर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोमवार को जावेद के भाई शोएब ने उन्हें बातचीत के लिए अपने घर बुलाया था। वह अपने पुत्र आफताब व व्यक्ति के एक अन्य पीडि़त प्रियांशु चौहान के साथ आरोपी शोएब के घर पर गए थे। गली के बाहर बिना किसी उकसावे के आरोपी जावेद की पत्नी नरगिस फारूकी, भाई शोएब, भांजे अमान व अलवीरा ने गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इसमें उनके, उनके पुत्र व प्रियांशु चौहान के गंभीर चोटें आई हैं।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर नरगिस फारूकी, शोएब शान, अमान व अलवीरा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। नगरिस को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।