Veterans Meeting Highlights Welfare Schemes and Honors for Martyrs भूनी टोल प्लाजा जैसी घटना न हो, इसके लिए पूर्व सैनिकों का हो प्रबंध: कैप्टन राजेश, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsVeterans Meeting Highlights Welfare Schemes and Honors for Martyrs

भूनी टोल प्लाजा जैसी घटना न हो, इसके लिए पूर्व सैनिकों का हो प्रबंध: कैप्टन राजेश

Hapur News - पूर्व सैनिकों ने सत्तावन चौराहे पर मासिक बैठक आयोजित की। मुख्य वक्ता ने कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। प्रशासन से सैनिकों की समस्याओं के समाधान और सम्मान का आग्रह किया गया। इसके बाद, शहीद बलराम...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 14 Sep 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
भूनी टोल प्लाजा जैसी घटना न हो, इसके लिए पूर्व सैनिकों का हो प्रबंध: कैप्टन राजेश

पूर्व सैनिकों द्बारा शनिवार को सत्तावन चौराहे पर सूबेदार किरण पाल सिंह के प्रतिष्ठान पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सूबेदार भूपाल सिंह व संचालन कैप्टन राजेश चौधरी ने किया। मुख्य वक्ता संयुक्त सचिव पूर्व सैनिक संघ वारंट आफिसर मनबीर सिंह ने कहा कि पूर्व सैनिकों से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं जैसे निशुल्क विधिक सहायता (नालसा योजना), ईसीएचएस पोलिक्लीनिक की स्थापना व हापुड़ में अतुल्य गंगा ट्रस्ट की स्थापना आदि की जानकारी दी। कैप्टन राजेश चौधरी ने कहा कि जनपद में अतरौली व भूनी टोल प्लाजा जैसी घटना न हो, इसलिए प्रशासन को सैनिकों की समस्या का समाधान के साथ ही उनका सम्मान करना चाहिए।

थानाध्यक्ष थाना बाबूगढ़ इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने कहा कि सैनिकों का सम्मान देश का सम्मान है, उनके समस्याओं का निस्तारण वरियता के साथ किया जायेगा। सूबेदार चमन सिंह ने कहा कि पूर्व सैनिकों का सहयोग सदैव प्रशासन के साथ रहेगा। इससे पूर्व सैनिकों द्बारा गांव औरंगाबाद में शहीद सिपाही बलराम सिंह की 15वीं पुण्यतिथि पर उनके पैत्रिक गांव में शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वारंट आफिसर मनबीर सिंह, कैप्टन राजेश चौधरी, कैप्टन महीपाल सिंह, सूबेदार चमन सिंह, सूबेदार किरण पाल, सूबेदार चंद्र वीर सिंह, सूबेदार रतन पाल सिंह, सूबेदार भागमल सिंह, सूबेदार परमिंदर सिंह, हवलदार शाहिद अली, हवलदार गजबीर सिंह, नायक राजकुमार, नायक ओम बीर सिंह आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।