ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश हापुड़जनपद में 17856 लोगों को लगे टीके

जनपद में 17856 लोगों को लगे टीके

जनपद में बृहस्पतिवार को सरकारी अस्पतालों और कलस्टर क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान चलाया गया। जिसमें 17856 लोगों को कोरोना से रोकथाम के लिए टीके लगाये...

जनपद में 17856 लोगों को लगे टीके
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़Fri, 21 Jan 2022 03:45 AM
ऐप पर पढ़ें

जनपद में बृहस्पतिवार को सरकारी अस्पतालों और कलस्टर क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान चलाया गया। जिसमें 17856 लोगों को कोरोना से रोकथाम के लिए टीके लगाये गए। स्वास्थ्य, फ्रंट लाइन वर्करों और 60 साल से अधिक उम्र के बीमार बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगी।

पांचवें चरण में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीके लग रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य कर्मचारी, फ्रंट लाइन वर्करों को टीके लग चुके हैं। बीते तीन जनवरी से जिले में टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को जिले में टीकाकरण अभियान चलाया गया। यहां 17856 लोगों को कोरोना से रोकथाम के लिए टीके लगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि कलस्टर एवं सरकारी अस्पतालों में कोरोना से रोकथाम के लिए रोज टीके लग रहे हैं। स्कूलों में भी टीकाकरण बूथ बनाकर स्टूडेंट्स को टीके लगाये जा रहे हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें